रज्जु दोष क्या है
रज्जु दोष दक्षिण भारत की गुण मिलन मे देखा जानेवाला एक दोष है. रज्जु का मतलब है रस्सी जो दो लोगो को बाँध के रखती है, दो लोगो मे जो आकर्षण है वो है रज्जु.
रज्जु दोष क्या है ?
रज्जु दोष मे 27 नक्षत्र को 5 समूह मे बाँटा गया है. रज्जु मे कंठ रज्जु, कटी रज्जु, पदा रज्जु, सिरो रज्जु और नाभि रज्जु ऐसे 5 प्रकार के दोष है.
![]() |
रज्जु दोष क्या है |
कुंडली मिलन के समय अगर दो लोगो का नक्षत्र एक ही समूह मे पड़ता है तो वह रज्जु दोष माना जाता है.
जैसे उपर दिए गये समूह मे अगर कोई मृगशिरा नक्षत्र वाला जातक अगर चित्रा नक्षत्र या धनिष्ठा नक्षत्र होने वाले जातक से अपनी कुंडली मिलाएगा तो वह "सिरो रज्जु" दोष होता है. उपर दिए गये समूह मे आप देखेंगे तो चित्रा, मृगशिरा और धनिष्ठा एक ही समूह मे आते है जो सिरो रज्जु है.
यह गुण मिलन पद्धति नक्षत्र पर आधारित है.
इसलिए यह अपनेआप मे पूरा गुण मिलन नही है, जब तक आप किसी जातक की कुंडली पूरी तरह से नही देखते गुण मिलन हो ही नही सकता.
सिर्फ़ रज्जु दोष के आधार पर कुंडली मिलन करना बहुत ही ग़लत तरीका है.
दक्षिण भारत मे यह प्रथा है की अगर रज्जु दोष पाया जाता है तो ज्योतिषी जातक को डरा देते है की रज्जु दोष होने से दोनो मे से एक ही मृत्यु हो जाएगी और इसी कारण से रिश्ता नकारा जाता है.
दोनो जातको की कुंडली देख उनकी आयु कितनी है, वैवाहिक जीवन कैसा होगा, संतान योग कैसा है इतना सब अभ्यास करने के बाद कुंडली मिलन होता है. रज्जु दोष, मंगल दोष इत्यादि दोष के आधार पर रिश्ते माना नही किए जाते, क्यूंकी यह सिर्फ़ 20% का गुण-मिलन है.
पूरा गुण मिलन 80% जातक के ग्रह योग, उनका ग्रह मिलन करने के बाद रज्जु दोष, मंगल दोष इत्यादि दोष का कितना असर होगा ये अनुमान लगाकर किया जाता है.
सिर्फ़ रज्जु दोष के आधार पर, या मंगल दोष के आधार पर और नक्षत्र के आधार पर गुण मिलन पूरा नही होता.
रज्जु दोष के उपाय?
रज्जु दोष का कोई उपाय नही है किंतु अगर आपकी कुंडली मे और आपके होने वाले जीवनसाथी की कुंडली मे विवाह जीवन सुखी होने का योग है, दीर्घायु योग है तो आपको रज्जु दोष की चिंता करने की ज़रूरत नही है.
दोनो की कुंडलिया ग्रह मिलन और गुण मिलन से परिपूर्ण मिलती हो तो ऐसे जातको का वैवाहिक जेवन सफल होता है.
आशा है की आपको रज्जु दोष क्या है? यह सवाल का जवाब इस लेख से मिल गया होगा.
अगर आप मुझसे गुण-मिलन करवाना चाहते है तो मुजसे मेरी इस वेबसाइट के द्वारा संपर्क करे.